हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना वरदान साबित हो रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत दिल में सुराख से पीड़ित 16 बच्चों को बेहतर जांच के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना भेजा गया है। इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल हृदय कार्यक्रम (आरबीएसके) मेडिकल टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्यालयों में स्क्रीनिंग किया गया था। स्क्रीनिंग के दौरान दिल में सुराख का लक्षण सामने आया था। आईजीआईएमएस में हृदय रोग विशेषज्ञों के द्वारा जांच की जाएगी। उसके बाद जरूरत पड़ने पर हृदय का सर्जरी होगा। उन सभी बच्चों को नि:शुल्क सर्जरी और इलाज कराया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि प्रखंडों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के त...