अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति अलीगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में दिव्यांश गौर और वाद विवाद प्रतियोगिता में कृष्ण वर्मा प्रथम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित शर्मा, प्रधानाचार्य रवींद्र पाल सिंह तोमर, जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल, डॉ. अंशु सक्सेना, डॉ शोएब अंसारी जिला महामारी रोग विशेषज्ञ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि लोगों को हृदय की बीमारियों से बचाव हेतु जीवनशैली में आवश्यक सुधार करना अति आवश्यक है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमि...