जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर। हृदय रोग और फेफड़ा के रोग वाले मरीज के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर इस सप्ताह से सदर अस्पताल में ओपीडी की सेवा शुरू करेंगे। इसके लिए इन डॉक्टरों का पहले साक्षात्कार हो चुका है और प्रति मरीज के अनुसार उनका शुल्क तय हो चुका है। इसके बाद वे लोग सेवा देने को तैयार हुए हैं। कोई भी मरीज पहले मेडिसिन विभाग में और वहां से रेफर करने के बाद इन संबंधित विभागों में जाकर अपना इलाज कर सकेंगे। इससे मरीजों को न सिर्फ इलाज मिलेगा बल्कि वह मुफ्त में विशेषज्ञ डॉक्टर से भी इलाज कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...