बाराबंकी, जून 27 -- फतेहपुर। तहसील में एसडीएम न्यायिक कोर्ट में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शुक्रवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन उन्हें सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहसील सिरौली गौसपुर के ग्राम मीरापुर के मूल निवासी राजमल (54) करीब सात वर्षों से एसडीएम न्यायिक कोर्ट में बतौर चपरासी तैनात थे। उनके पुत्र अजय कुमार ने बताया कि सरकारी क्वार्टर पर सुबह 8:30 बजे ड्यूटी के लिए तैयार होते समय वह अचानक गिर कर अचेत हो गए। घर मे मौजूद पत्नी मंजू देवी, पुत्र आकाश व अजय उन्हें लेकर सीएचसी भागे। लेकिन उससे पहले राजमल की सांसे थम चुकी थी। मौत का कारण दिल का दौरा माना जा रहा है। निधन की सूचना मिलते ही एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार वैशाली अहलावत समेत अनेक राजस्व कर्मी अस्पताल पहुंच...