अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद कलेक्ट्रेट में तैनात महिला लिपिक के शव का दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच शुक्रवार दूसरी पहर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में उसकी हृदयाघात के चलते मौत की बात सामने आई है। परिवार ने जमथरा घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार किया है। जिलाधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात महिला गीता (52) पत्नी प्रमोद कुमार का सड़ा गला शव गुरुवार रात उसके नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुरसरि कॉलोनी के सरकारी आवास में मिला था। वह मूल रूप से अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घुरऊपुर निवासी थी। वह सोमवार के बाद से अपनी ड्यूटी पर नहीं गई थी। मामले की जानकारी महिला लिपिक के पुत्री प्रियांशी के सीतापुर से वापस घर लौटने पर हुआ था। दरअसल हुआ यह था कि कलेक्ट्रेट में लिपिक के पद पर तैनात महिला गी...