बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुई श्रद्धालुओं की मौत से आहत कांग्रेसियों ने अमहट घाट पर प्रार्थना सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मृतकों व घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि महाकुंभ की घटना हृदयविदारक है। उन्होंने इसे अव्यवस्था का परिणाम बताया। इसके लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है। महाकुंभ के आयोजन में वीआईपी की जी-हुजूरी की जा रही है। आमजन की बुनियादी जरूरतों का ध्यान नहीं रखा गया। इस दौरान देवेंद्र श्रीवास्तव, मो. रफीक खां, अलीम अख्तर, जयंत चौधरी, शिवविभूति मिश्रा, अमित प्रताप सिंह, गुड्डू सोनकर, संदीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...