मोतिहारी, मई 16 -- आदापुर,एक संवाददाता। स्थानीय दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में आज का माहौल पूरी तरह बदला हुआ था। हर जगह गम का माहौल था। तीन बच्चियों के जलकर हुई मौत से आंखों से टपकती आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थी। सभी बरबस इस जघन्य और दर्दनाक दृश्य को देख मर्माहत थे। बच्चे भी काफी गमगीन थे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा था। आगलगी की वारदात में जलकर मरी तीनों बेटियों की मां बेसुध पड़ी हुई थी। उसे गांव की महिलाएं तथा उनके परिजन ढाढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसकी सिसकियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी। मृत बच्चियों की मां ममता कुमारी करीब 15 दिन पहले अपने मायके आई थी और वह अपने मां के साथ एक फूस की झोपड़ी में रहती है। पता चला कि पीड़िता की मां मंजू देवी वर्षों से अपने मायके में ही रह रही है और गांव के राजकीय मध्य वद्यिालय नरकट...