नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल ने दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल के सहयोग से विशेष कार्डियक ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी सेवाएं देंगे। कहा कि इसका उद्देश्य हृदय रोगों की प्रारंभिक पहचान के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। अक्सर लोग शुरुआती लक्षणों को तब तक नजरअंदाज करते हैं जब तक समस्या गंभीर न हो जाए। इस मौके पर अस्पताल की ओर से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर और ईसीजी जांच की गई। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...