बिजनौर, नवम्बर 29 -- धामपुर तहसील में तैनात बीएलओ शोभा रानी की हृदयगति रुकने से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बीएलओ के परिजनों को आरोप है कि एसआईआर के बढ़ते दबाव के चलते तबियत खराब चल रही थी। उसको दिन रात फार्म ऑनलाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बीएलओ पहले से ही बीमार थीं, किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं है। जानकारी के अनुसार धामपुर के मोहल्ला बाड़वान निवासी शोभा रानी (50 वर्ष) मोहल्ले में ही आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत थीं। चुनाव आयोग ने उन्हें बीएलओ का कार्यभार सौंप रखा था, जिसके चलते वह मोहल्ला बाड़वान में बूथ नंबर 97 पर तैनात थीं। बताया जाता है कि शनिवार सुबह घर पर शोभारानी की तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने...