जौनपुर, दिसम्बर 5 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बुधवार की सुबह पाही पर सोए व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। नाक से खून निकलने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया था। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की। कुंवरपुर निवासी 52 वर्षीय विनोद कुमार उपाध्याय रोज की तरह मंगलवार रात भोजन करने के बाद पाही पर सोने गए थे। सुबह राहगीरों ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा। नाक से खून निकल रहा था और मोबाइल फोन पास की पानी की टंकी के पास पाया गया, जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई। भतीजे विशाल उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्...