देवघर, मार्च 8 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिरखीबाद के सहायक अध्यापक 57 वर्षीय पुष्पकांत चौधरी का असामयिक निधन हृदय गति रुकने से हो गई। विद्यालय से लौटने के बाद वह बावनबीघा मोहल्ला में ट्यूशन पढ़ाने निकले थे,वहीं उन्हें हृदयाघात हुआ। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे वर्ष 2005 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिरखीबाद में कार्यरत थे। वे पूर्व में पारा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके थे। पारा शिक्षकों के हक अधिकार दिलाने के लिए वे आजीवन संघर्षरत रहे। मूलरूप से वे बोकारो के दुग्धा के रहनेवाले थे । वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। मृदुभाषी पुष्पकांत चौधरी पारा शिक्षक संघ के एक मजबूत स्तंभ थे। सहायक अध्यापक राजेश तिवारी, सतीश श...