देवघर, दिसम्बर 11 -- जसीडीह/देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह में अनुबंध पर मलेरिया सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय राजीव रंजन की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। गुरुवार शाम विभागीय आदेश के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया। राजीव जसीडीह के सिंहजोरी गांव निवासी थे। मामले को लेकर राजीव की पत्नी रीमा कुमारी ने बताया कि पति रांची में होने वाले एमडीए का प्रशिक्षण लेने साथियों के साथ चारपहिया वाहन से रांची जा रहे थे। सुबह घर से खाना खाकर निकले थे। जैसे ही गिरीडीह जिला के डुमरी के पास पहुंचे अचानक तबियत बिगड़ गई। साथियों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मामले की जानकारी सीएस को देकर सदर अस्पताल देवघर लाया गया। सूचना पर परिवारजन पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद हृदयग...