बांका, जुलाई 20 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ पर अबरखा के समीप शनिवार सुबह एक अत्यंत भावुक क्षण सामने आया, जब मधुबनी जिले के लदनियां थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के पुत्र शिवभक्त बैधनाथ यादव(55) की हृदयगति रुकने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। वे कांवर यात्रा पर थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही अस्थायी थाना अबरखा के प्रभारी शरद श्रीकांत, सुईया थाना के पुअनि सबा अहमद खान और चौकीदार चन्देश्वरी यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जांचोपरांत डॉ कन्हैया कुमार ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ कांवर यात्रा में शामिल साथियों ने भावुक अपील करते हुए अनुरोध किया कि मृतक का पोस्टमार्टम न हो और उनका पार्थिव शरीर सीधे गांव भेजा जाए। जिलाधिकारी नवदीप शुक...