दुमका, सितम्बर 29 -- दलाही,प्रतिनिधि। मसलिया अंचल क्षेत्र के के रांगा मौजा के ग्राम प्रधान लखिन्द्र मरांडी (61)रविवार को हृदयगति रुकने से उनका असामयिक निधन हो गया है। मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी छितामुनी टुडू ने जानकारी देते हुए कहा कि पति का अचानक छाती में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे इकलौती पुत्री सोनीलता मरांडी व पत्नी को छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...