दुमका, नवम्बर 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कुसुमघटा पंचायत के केंदघटा गांव निवासी शिक्षक मणिलाल दास का शनिवार को पश्चिम बंगाल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को दिल का समस्या आने पर उनको उपचार के लिए पहले हेल्थवर्ल्ड दुर्गापुर में एडमिट कराया गया।जहां चिकित्सक ने उन्हें अन्यत्र ले जाने की सलाह दिए।जिसके बाद परिजनों ने बर्धमान के किसी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे थे।परन्तु वहां भी चिकित्सक ने कोलकाता पीजी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है जहां शनिवार सुबह ऑपरेशन के दौरान अटैक आ गया।जिसके कारण उनके देहांत हो गया। बताते चलें कि वर्तमान समय पर शैक्षणिक के प्राथमिक विद्यालय नवासार में सचिव के पद पर पदास्पति थे। बिदित हो कि स्वर्गीय मणिलाल दास प्राथमिक विद्यालय नवासार के पहले उत्क्रमित मध्य...