देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में मां जगधात्री पूजा की धूम मची हुई है। जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विधि-विधान के साथ गुरुवार को मां जगधात्री की पूजा की गई। वहीं शहरी इलाके में बाबा वैद्यनाथ मंदिर भीतर पाड़ा, हृदयकुंड दुर्गाबाड़ी, भारत सेवाश्रम, कुंडेश्वरी माता मंदिर सहित अन्य जगहों पर मां जगद्धात्री की पूजा धूमधाम से की गई। मिली जानकारी के अनुसार हृदयकुंड दुर्गाबाड़ी दुर्गा मंदिर में विगत 60 वर्षों से मां जगद्धात्री की पूजा प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी तिथि को विधि-विधान से की जा रही है। अक्षय नवमी के दिन ही इस मंदिर में तीन पूजा सप्तमी, अष्टमी और नवमी की संपन्न हुई। 31 अक्टूबर शुक्रवार को दशमी की पूजा कर संध्या बेला में प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। इस दौरान पुजारी मानस मुखर्ज...