धनबाद, जून 30 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। हूल दिवस पर सोमवार को जीटी रोड गहिरा स्थित अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया। प्रमुख निर्मला सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजातियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी । सिद्धू-कान्हू और चांद भैरव के नेतृत्व में आदिवासियों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। मांझी हड़ाम सुनील टुडू ने कहा कि इस इलाके में सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा स्थापित कर समाजसेवी डीएन सिंह ने सराहनीय कार्य किया है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डीएन सिंह, कृष्णा टुडू, अभिषेक सिंह, सरिता सिंह, मनीषा सिंह, अयूब अंसारी, देवराज टुडू, कालीदास टुडू, गोपाल हांसदा, शहाबुद्दीन, भोला चौधरी, अविनाश कुमार, गुड्डू सिंह आदि शामिल थे। जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू , पारस हांसदा, फारूक अंसारी, इमरान अंसारी आदि ने भी सिद्धू-...