देवघर, जुलाई 1 -- प्रखंड के सालमांद्रा और बलवा गांव में सोमवार को हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सालमान्द्रा और बलवा मोड़ स्थित सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि अकदस हसन, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया अनीता सोरेन, सुधीर मंडल, बाबूराम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि लोबाराम हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि डुग्गू टुडू, दर्शन मुर्मू, छोटेलाल किस्कु, रशीक चंद हेंब्रम, कृष्ण हेंब्रम, जयनारायण मंडल, मोरीफ खान, छोटेलाल टुडू आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बलवा मोड़ में झंडोतोलन, आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि साहेबगंज के भोगनाडीह गांव में 30 जून 1855 को वीर सिदो-कान्हू और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के 50 हजार लोगों ने अंग्रेजों की ...