लोहरदगा, जुलाई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। हूल दिवस पर सोमवार को लोहरदगा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, श्रमिक संगठनों ने हूल क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्रांतिकारी सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित हूल उलगुलान के तमाम शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोरी गांव में पवन तिग्गा की अगुवाई में आयोजित चौपाल में हूल क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर पवन तिग्गा ने कहा कि अंग्रेज शासन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ इस महान संग्राम के तपिश और आक्रोश को हूल कहा गया। साहसिक बलिदानियों की याद में हूल दिवस मनाया जाता है। इन क्रांतिकारियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान लोगों को केन्द्र सरकार के 11 सालों के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया। मौके पर उपस्थित क...