जमशेदपुर, जून 26 -- पटमदा: पटमदा के जेबीसी मार्शल माडवा सालबनी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी हूल दिवस (30 जून) के अवसर पर लावा टोला सालबनी में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां कमेटी की ओर से जोर शोर से शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष कालीपद सोरेन ने बताया कि सुबह 8 बजे सिदो कान्हु के चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद माल्यार्पण हेतु सिदो कान्हु मोड़ पटमदा तक एक रैली निकाली जाएगी। तीन बजे से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता व रात 8 बजे से संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। जबकि रात साढ़े दस बजे से छह टीमों के बीच संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पहला पुरस्कार दस हजार, दूसरा 8 हजार, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त करने वाले दोनों टीमो...