रांची, जुलाई 1 -- खूंटी, संवाददाता। हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के वंशजों को पूजा-पाठ से रोकने के लिए झारखंड सरकार द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने की घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा जिला कमेटी द्वारा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की इस कार्रवाई को बर्बर और आदिवासी विरोधी बताते हुए तीखी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर अत्याचार बंद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद नाग, कैलाश राम, महामंत्री संजय साहू, कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत, मीडिया प्रभारी महावीर राम, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, एसी मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र नायक, मोर्चा महामंत्री सुदर्शन भोगता, नगर उपाध्यक्ष कंचन सिंह, लखिंदर नायक, दामोदर साहू, विक्की गुप्ता, आईटी संयोजक आदर्श...