चक्रधरपुर, जून 30 -- चक्रधरपुर। आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर में सोमवार को हूल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और खरसावां के विधायक दशरथ गागराई मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चेताम दिशोम माझी परगना पीढ़ पोड़ाहाट सारंडा, आनंदपुर, उसूल पिंडा पोटका चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हूल क्रांति के अमर नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने आदिवासी मित्र मंडल भवन निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा यहां रेलवे की जमीन पर कई धार्मिक स्थलों का निर्माण हुआ है, लेकिन केवल आदिवासी मित्र मंडल के भवन निर्माण से रेलवे को आपत्ति है। विधायक ने कहा रेलवे के भेदभाव रवैया को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि सांसद नेतृत्व ...