किशनगंज, जुलाई 1 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत अंतर्गत डांगी गांव स्थित मरांग गुरु माझी थान मंदिर परिसर में सिद्धू कानू हुल दिवस के मौके पर आदिवासीयो ने पारंपारिक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बतौर संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर प्रखंड के अलग इलाके सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगंज,दिघलबैंक,बहादुरगंज प्रखंड से हजारों की संख्या आदिवासी महिला पुरुष,बूढ़े व बच्चे सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए थे। इससे पहले आदिवासियों ने परंपारिक तीर धनुष, व गाजेबाजे के साथ जुलूस निकाली जो पोठिया चौक,बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय के रास्ते होते हुए मरांग गुरु थान मंदिर परिसर में पहुंची। जहां आदिवासियों ने परंपरागत तरीके से मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। तदपश्चात निर्धारित...