साहिबगंज, जून 25 -- साहिबगंज। जिले में चौकीदार पद पर चयनित कुल 264 अभ्यर्थियों के लिए बुधवार को विकास भवन के पास स्थित सिदो-कान्हू सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण से पहले महत्वपूर्ण ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। हूल दिवस पर 30 जून को मुख्यमंत्री के हाथों नव चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। ब्रीफिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुनीता किस्कू व सार्जेंट मेजर रोहित दुबे मौजूद थे। डीसी हेमंत सती ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए इस जिम्मेदारी को निष्ठा व अनुशासन के साथ निभाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 30 जून को हूल दिवस पर मुख्यमंत्री के...