बांका, जून 29 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। इतिहास के पन्नों में दर्ज संथाल विद्रोह की 170वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज रविवार को कटोरिया के जयपुर स्थित कैलाश मिश्र उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भाजपा द्वारा हूल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कटोरिया की विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे हर गांव, हर घर तक जाकर आमजन को आमंत्रित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें। विधायक द्वारा कटोरिया बाजार स्थित आईबी में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री स...