साहिबगंज, जून 19 -- साहिबगंज। आत्मा सभागार में बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक(आत्मा) प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) व सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) मौजूद थे। बैठक में कृषि विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं मसलन,बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, ब्लॉकचेन में किसानों का निबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड , मिट्टी नमूना संग्रहण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बीटीएम व एटीएम को निदेश दिया गया कि 30 जून तक आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अपने-अपने प्रखंडों के पीवीटीवी एवं एसटी समुदाय के किसानों को चिन्हित कर विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। अभियान में केस...