कोडरमा, जुलाई 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। हूल क्रांति दिवस के अवसर पर पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक पेंटिंग और निबंध प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें हूल आंदोलन के इतिहास और आदिवासी वीर शहीदों के योगदान को भावपूर्ण तरीके से उकेरा गया। इसके अलावा छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया, जिसे उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहा। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर कई फलदार पौधे लगाए। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अकाउंटेंट हु...