साहिबगंज, जुलाई 6 -- साहिबगंज। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में साहिबगंज कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर कुमार प्रशांत भारती के नेतृत्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें विजेता होने पर शनिवार को साहिबगंज कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया । इसमे यूजी सेमेस्टर टू के आदर्श कुमार भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, यूजी सेमेस्टर चार के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा गिन्नी आहूजा को एकल नृत्य में द्वितीय स्थान, यूजी सेमेस्टर चार इतिहास विभाग की छात्रा अंकिता कुमारी को रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा सामूहिक गीत में साहिबगंज कॉलेज की छात्राओं को तृतीय स्थ...