दुमका, जून 2 -- जामा। प्रतिनिधि जामा प्रखंड के चिकनिया पंचायत के लकड़जोरिया मोड़ में रविवार को 30 जून हूल दिवस को लेकर सिद्धो कान्हु उत्थान सहयोग समिति लकड़जोरिया की ओर से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में हुल दिवस पर होने वाले टूर्नामेंट व मेला को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व की भांति फुटबॉल टूर्नामेंट व मेला एक जगह किया जायेगा। साथ ही चार जून को बैठक कर फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी व मेला कमेटी का चयन किया जायेगा। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव गौतम दर्वे, सत्तार खान, निर्मल बेसरा, बोदीलाल मरांडी, संतोष हासदा, राजेश बास्की, बाबुजन मरांडी, हेमलाल हासदा, देवीन टुडू, छोटन सोरेन, अनिल मुर्मू, वीरेन्द्र हासदा, दिनेश मरांडी, सेवाधन मुर्मू, महेन्द्र मरांडी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...