दुमका, जून 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। 170वें हूल दिवस के मौके पर पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरूआत सिदो-कान्हू चौक (बड़ा बांध) दुमका से गुरुवार को किया गया। पदयात्रा दुमका से रवाना होकर साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित भोगनाडीह 30 जून को पहुंचेगी। पदयात्रा गोटा भारोत सिदो कान्हु हुल वैसी एवं उनके सहयोगी संस्थाएं अनुसूचित जाति जनजाति सुरक्षा समिति दुमका, प्रेम संस्था काठीकुंड, होली फेथ चन्द्रपुरा काठीकुंड के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले बड़ा बांध स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर अतिथियों एवं पदयात्रियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि ने इस 5 दिवसीय हूल पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य इस दिवस को याद रखना और हमारे पूर्वजों को नमन करना है जिन्होंने हूल की लड़ाई में अपने प...