पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में हुए उत्पात को भाजपा की साजिश करार देते हुए गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मुख्य सड़क होते हुए जुलूस बिरसा चौक पहुंची और वहां कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी किया। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि 30 जून हूल दिवस के दिन साहिबगंज जिला के भोगनाडीह में भाजपा के द्वारा साजिश रच कर उत्पात मचाया गया और इस साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। भाजपा के द्वारा किए जा रहे कायरतापूर्ण कार्य को लेकर आज पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद पार्टी की नेत्री उपासना मरांडी ने कही...