साहिबगंज, जून 26 -- मंडरो झामुमो पंचायत कमेटी की बैठक प्रखंड के महादेवरण पंचायत के नीमगाछी गांव में गुरुवार को पंचायत अध्यक्ष बाबुचंद सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सचिव संजय उर्फ बबलू मिश्रा भी मौजूद थे। बैठक में हूल दिवस मनाने के लेकर चर्चा की गई। मौके पर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी गई। ग्रामीणों ने सड़क, नाला, वृद्धा पेंशन, आवास सहित कई अन्य समस्या से अवगत कराया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संजय मिश्रा ने सभी समस्याओं को नोट करते हुए जल्द समाधान की बात कही। मौके पर पंचायत सचिव राजकुमार उर्फ संटी मिश्रा,धीरज चौधरी, मोहम्मद समरुद्धीन सहित कई झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...