दुमका, जून 23 -- दलाही, प्रतिनिधि। सामाजिक जागरूकता युवा संगठन मसलिया की ओर से सिंगराज हांसदा लाइब्रेरी में अध्यक्ष शिबनाथ बेसरा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 30 जून को हूल दिवस के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी बाइक रैली के माध्यम से हूल दिवस को पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे हथियापाथर अवस्थित सिदो मुर्मू-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। तत्पचात मसलिया पश्चिम के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए निपानिया होते हुए कालीपाथर में समारोह का समापन किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से शिवनाथबेसरा ,प्रभाकर हांसदा, रविंद्रसोरेन, रंजीत हांसदा,मनोरंजन हांसदा, राजाधन हेंब्रम, महे...