गोड्डा, जून 25 -- ललमटिया। बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारहेट विधानसभा क्षेत्र के सुंदर जलाशय स्थित आईबी में के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जनों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में सुंदर जलाशय के सौंदर्यकरण पर चर्चा की गई वहीं सुंदर जलाशय के सौंदर्य करण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की भी बात कही गई गौरतब हो की सुंदर जलाशय गोड्डा जिला में एक पर्यटक का केंद्र बन सकता है । प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सुंदर जलाशय को देखने लोग आते हैं। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने बताया कि 1 जुलाई को सुंदर जल से स्थित हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी मेला का आयोजन रखा गया है जहां आदिवासी लोक नृत्य एवं झलकियां का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तै...