जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जनता दल (यूनाइटेड) एसटी मोर्चा की ओर से सोमवार को बिरसानगर चौक स्थित सिदो-कान्हू स्मारक स्थल पर श्रद्धा और सम्मान के साथ हूल दिवस मनाया गया। विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महान क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम स्थल सिदो-कान्हू अमर रहे के नारों से गूंज उठा। लोगों ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो सहित अन्य वीर-वीरांगनाओं को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। जदयू नेता प्रकाश कोया ने कहा कि 1855 की हूल क्रांति ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी। इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, अमित शर्मा, संजीव सिंह, अशोक सिंह, शंकर कर्मकार, सूरज हेम्ब्रोम, सुलोचना मुंडा, भानू देवी मुंडा, राहुल सिन्ह...