गुमला, जुलाई 1 -- गुमला, संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा द्वारा सोमवार को विंदेश होटल सभागार में हूल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसटी मोर्चा के अध्यक्ष छोटेलाल उरांव ने किया। मौके पर आदिवासी समाज के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके संघर्षों को याद किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि 1855 के हूल विद्रोह में करीब 20 हजार आदिवासी शहीद हुए थे। इस आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए 1900 में मैक पेरहंस कमेटी द्वारा आदिवासी जमीन की सुरक्षा के लिए बंदोबस्त अधिनियम लागू किया गया। इसके तहत केवल आदिवासी ही आदिवासी की जमीन खरीद सकता है और दोनों का एक ही क्षेत्र से होना आवश्यक है। वर्ष 1949 में यह प्रावधान संथाल परगना टेनेंसी एक्ट के रूप में प्रभावी हुआ,जबकि छोटानागपुर क्षेत्र के लिए सीएनटी एक्ट लागू किया गया। कार्यक्रम में...