धनबाद, जुलाई 1 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाकपा माले की ओर से सोमवार को बिरसा मैदान में हूल दिवस शौर्य और बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में माले विधायक चन्द्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्व प्रथम बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन का बिगुल फूंक कर अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती देने वाले चांद भैरव और सिदो-कान्हू को फांसी पर लटका दिया। तभी से शहीदों की याद में हूल दिवस मनाया जाता है। माले विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि आज जब संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला तेज हो रहा हो। आम लोगों की आवाज दबाया जा रहा हो, तो ऐसे समय में सिदो कान्हू को याद करना प्रासंगिक है। हूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ...