बगहा, नवम्बर 13 -- मझौलिया।शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया में सीजन 2025-26 के लिये मुहूर्त के मुताबिक डोंगा पूजन का कार्यक्रम 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को होगा।इस अवसर पर शुगर इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर विकास कंडोई शामिल होंगे।जानकारी शुगर इंडस्ट्रीज के चीफ जेनेरल मैनेजर उदयवीर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होनेवाले डोंगा पूजन को लेकर 24 घंटे का आध्यत्मिक उत्सव शुभ अष्टयाम का आयोजन पूर्व की भांति कामगारों ने शुरू कर दिया है।फैक्ट्री भी सज धज कर तैयार है।बताते चले कि बिगत 04 अक्टूबर की प्रलयंकारी आंधी पानी ने क्षेत्र के गन्ना फसल को बड़ी नुकसान पहुंचा है।अभी भी गन्ना के खेतों में पानी लगा हुआ है।खेतो से गन्ना निकालना मुश्किल है साथ ही गन्ना में अभी परता की मात्रा भी कम है।उन्होंने बताया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से गन्ना की आपूर्ति शु...