नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों ने रविवार को करीब दो दर्जन संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। इससे एक दिन पूर्व ही उन्होंने राजधानी सना में एक अन्य संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पर धावा बोला था। यमन के संयुक्त राष्ट्र रेजिडेंट समन्वयक के प्रवक्ता जीन आलम ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि ये कर्मचारी सना के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र हदा स्थित एक सुविधा के अंदर ही पकड़े गए। उनके अनुसार, रविवार को गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पांच यमनी नागरिक और 15 विदेशी कर्मचारी शामिल हैं। आलम ने कहा कि पूछताछ के बाद हूती विद्रोहियों ने 11 अन्य संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों को रिहा कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र हूती समूह और अन्य पक्षों से संपर्क कर रहा है ताकि इस गंभीर हालात को शीघ्र सुलझाया जा सके, सभी कर्मच...