काहिरा, मई 5 -- Isreal Attacks Yemen: बीते दिनों इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास हुए बड़े धमाके के बाद सोमवार देर रात यमन के होदेइदाह बंदरगाह के पास एक के बाद एक कई हमले हुए हैं। हूतियों से जुड़े अल मसीरा टीवी ने सोमवार को बताया है कि बंदरगाह को निशाना बनाकर किए कम से कम छह हमले किए गए हैं। हुती विद्रोहियों ने इन हमलों के लिए इजराइल और अमेरिका को जिम्मेदार बताया है। इससे पहले रविवार को ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमला किया था। एक्सियोस ने अपनी एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर यमन पर यह हमला किया है। वहीं चैनल 12 सहित इजराइली मीडिया ने भी एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी का हवाला देते हुए कहा है कि इजराइल यमन पर कई हमले करने जा रहा है। ...