नई दिल्ली, मई 18 -- यमन के हूती विद्रोहियों ने ऐसे खतनाक एयर डिफेंस नेटवर्क को तैयार करने का दावा किया है, जिससे उसने अब दुनिया की सबसे आधुनिक और महंगी लड़ाकू विमान तकनीक भी खतरे में डाल दिया। हाल ही में एक अमेरिकी F-35 स्टील्थ फाइटर और कुछ F-16 Viper जेट्स हूती मिसाइलों की जद में आ गए और F-35 बाल-बाल बचा। यह घटना तब हुई जब अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर ऑपरेशन 'रफ राइडर' के तहत बड़े पैमाने पर हवाई हमले तेज किए। हूतियों ने जवाब में ऐसे एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया, जो भले ही पारंपरिक न हो, लेकिन बेहद घातक और अप्रत्याशित साबित हो रहे हैं। 'द वॉर जोन' ने 15 मई को छपि रिपोर्ट में दावा किया है कि घटना हाल ही के दिनों ही बताई जा रही है, जब अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने यमन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही थी। अमेरिकी लड़ाकू विमान हवा में थे और ह...