लातेहार, नवम्बर 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के हुटाप ग्राम में सोमवार को मुंडा समाज का दूसरा वर्षगांठ समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राकृतिक पूजा के साथ की गई, जिसके बाद समाज के लोगों ने एकजुट होकर समाज के उत्थान पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता रामकेश्वर मुंडा ने की। वर्षगांठ समारोह में चंदवा प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज को संगठित करने, जागरूकता फैलाने और अपने हक-अधिकार के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने पर बल दिया गया। साथ ही सभी ने समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बसंती मुंडा, सचिव रमेश मुंडा, उपसचिव काली मुंडा, कोषाध्यक्ष धर्मदेव मुंडा, माल्हन पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष जतरू मुंडा, सक...