हरदोई, मई 20 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र में तिकुनिया पार्क के पास लग्जरी कार से हूटर बजाते हुए निकल रही किसान नेता की लग्जरी कार को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सीज कर दिया। इस मामले में गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति और राजनीति युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष कुमार कार में हूटर बजाती हुए तिकुनिया पार्क के पास से गुजर रहे थे। वहीं पर एसपी नीरज कुमार जादौन अपनी कार से निकल रहे थे। हूटर की आवाज सुनकर देखा गया तो कार में बड़े-बड़े अक्षरों में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति राजनीतिक प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा लिखा था। इस पर एसपी ने फौरन जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को पकड़कर सीज कर दिया। गाड़ी पर लगे हूटर को हटाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुम...