लखनऊ, मई 13 -- सरोजनीनगर में मंगलवार दोपहर हूटर बजाने से मना किए जाने पर सफारी सवार युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। कॉलर पकड़ कर दरोगा को सड़क पर घसीटते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई। सरेराह हुई वारदात के वक्त एसआई अकेले था। सूचना मिलने पर कुछ ही देर में कोतवाली से टीम पहुंची। हमला करने वाले दो आरोपितों को मौके पर ही दबोचा गया। वहीं, दरोगा की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए...जानते नहीं हो हम कौन हैं अमौसी बीट इंचार्ज अंकित बालियान के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे वह ड्यूटी पर थे। इस बीच सफारी सवार दो युवक हूटर बजाते हुए निकले। दरोगा ने युवकों को रोक कर हूटर उतारने के लिए कहा। यह बात आरोपितों को बर्दाश्त नहीं हुई। सफारी सवार शिवम रावत ने किसान नेता होने का दावा किया। वह दरोगा से बोला कि तुम मुझे ...