मेरठ, नवम्बर 6 -- एक दर्जन गाड़ियों में सवार युवकों ने आबूलेन पर हूटकर बजाकर हुड़दंग मचाने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक गाड़ी को सीज कर चालक सुहैल को नोटिल तालिम कराया है। हापुड़ रोड स्थित आरटीओ रोड शास्त्रीनगर निवासी सुहैल अपने साथियों संग एक दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आबूलेन पर पहुंचा। कुछ गाड़ियों पर भारतीय किसान यूनियन एकता लिखा हुआ था। गाड़ियों में सवार युवकों ने हूटर बजाकर स्टंट करते हुए आबूलेन पर कई चक्कर लगाए। व्यापारियों की सूचना पर आबूलेन चौकी पुलिस ने गाड़ियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो अलग-अलग रास्तों से गाड़ी लेकर युवक भाग निकले। पुलिस ने एक गाड़ी का पीछा करते हए राजमहल होटल के सामने पकड़ लिया। गाड़ी के रूकते ही उसमे बैठे युवक निकल...