लातेहार, जून 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के विद्युत सब स्टेशन के हूंटार फीडर के गांवो में बिजली की आंख मिचौली जारी ही है। उपभोक्ताओं को इस गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को भी घण्टो बिजली आपूर्ति बाधित रही। किस कारण ऐसा हो रहा है विद्युत कर्मी कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। बता दें कि कई दिनों से इस फीडर के गांवों में बिजली की आंख मिचौली चल रही है। ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...