मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिना राजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट की जुगाड़ गाड़ी यानि हुड़हुड़िया अब शहरवासियों, स्कूली बच्चों व राहगीरों से मुसीबत बन गयी है। ऐसी वाहनों पर ना तो जिला यातायात पुलिस की कोई सख्ती है और ना ही जिला पुलिस-प्रशासन ने ही अबतक कोई एक्शन लिया है। तेज रफ्तार और वजनी सामानों को लेकर ज्योंहि शहरी बाजार में जुगाड़ गाड़ी प्रवेश करती है, त्योंहि जगह जगह जाम की स्थिति बन जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, मरीजों व राहगीरों को होती है। वहीं कई बार वजनी सामानों को ढोने के चक्कर में घटना-दुर्घटनाएं भी हो जाती है। लेकिन इसकी चिंता यातायात विभाग को नहीं है। इधर, मंगलवार की दोपहर को भी धर्मशाला रोड में उस समय अफरातफरी मच गई, जब भारी सामान को लेकर जुगाड़ गाड़ी मुख्य सड़क होते हुए धर्मशाला रोड में प्रवेश की तथा स्कूली बच्च...