बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर, मनचलों की खैर नहीं शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं पर्व शांति समिति की बैठक में सुरक्षा पर हुई चर्चा फोटो : 22हिलसा02 : हिलसा में दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक करते एसडीओ अमित कुमार पटेल व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल सभागार में सोमवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों व लोगों से सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मनचलों की खैर नहीं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर...