कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। ऑल इंडिया अंजुमन तर्तीलुल कुरान व तंजीम अहले सुन्नत ने रविवार को मस्जिद रमजानी पानी वाली तलाक महल में हुस्न ए किरअत का आयोजन किया गया। इस मौके पर खूबसूरत अंदाज में कुरान का पाठ किया गया। इसकी सदारत मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासिमी ने की। सरपरस्ती कारी मोहम्मद अमीन जामई और कारी अब्दुल बारी एहतिशामी ने अंजाम दी। इजलास कारी मुजीबुल्लाह इरफानी की किरअत (पढ़ने का अंदाज) से हुआ। मौलवी मोहम्मद मसऊद ने नात शरीफ़ पेश की। इस मौके पर मौलाना अनीस आजाद बिलग्रामी ने शुक्रिया अदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...