नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग को लेकर एक आपराधिक विश्वासघात मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया। सिंह ने हाईकोर्ट का रुख किया है और निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी समन को चुनौती दी है। शिकायतकर्ता रोहित सिंह महियारिया के अनुसार, भंवर जितेंद्र सिंह ने अप्रैल 2014 में उनकी मां से एम.एफ. हुसैन की एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक पेंटिंग उधार ली लेकिन उसे वापस नहीं किया। 2017 में, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्हें पेंटिंग मिल नहीं रही है। सिंह ने हाईकोर्ट का रुख किया और सत्र अदालत के 11 नवंबर के आदेश को चुनौती दी, जिसमें कहा गया था कि आपराधिक विश्वासघात के अपराध के लिए उनके खिलाफ जांच के आधार मौजूद हैं।...